Kangana Ranaut का No Period Paid Leave पर Smriti Irani Support, Working Women Myth..| Boldsky

2023-12-15 59

Kangana On No Paid Period Leave: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पेड पीरियड्स लीव पॉलिसी पर अपनी राय रखकर तहलका मचा दिया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीरियड्स कोई रुकावट नहीं है और इसके लिए महिलाओं को पेड लीव लेने की कोई जरूरत नहीं है. वहीं अब इस मुद्दे पर बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत भी कूद पड़ी हैं. कंगना केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का समर्थन करती हुई दिखीं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक लंबा चौड़ा नोट लिखा है. कंगना ने स्मृति ईरानी के 'पीरियड पर पेड लीव' बयान को किया सपोर्ट वह लिखती हैं कि वर्किंग महिला एक मिथ है. मानव इतिहास में कोई ऐसी महिला है ही नहीं जो कामकाजी ना हो. खेतों में काम करने से लेकर घर संभालने और बच्चों को पालने तक, महिलाएं हमेशा से काम करती आई हैं. इस दौरान परिवार, समाज या देश के प्रति उनकी जिम्मेदारी में भी कभी कोई आड़े नहीं आया है.

Kangana On No Paid Period Leave: Union Minister Smriti Irani has created a stir by giving her opinion on the paid periods leave policy. The Union Minister said that periods are not an obstacle and there is no need for women to take paid leave for this. Now Bollywood's dashing girl Kangana Ranaut has also jumped into this issue. Kangana was seen supporting Union Minister Smriti Irani. The actress has written a long note on her Insta story.

#KanganaRanautNoPeriodPaidLeave
~PR.111~ED.120~